ग्वालियर: रेल मंत्रालय द्वारा सुपरफास्ट, राजधानी, शताब्दी, वंदेमातरम, हम सफर, दुरंतो, गरीब रथ, एक्सप्रेस एवं मेल जैसी सभी ट्रेनों में विकलांगजनों के लिए यात्रा किराए में छूट दिए जाने के साथ ही सभी ट्रेनों में चार – चार सीटें स्लीपर और चार सीट थर्ड एसी जिसमें दो नीचे एवं दो बीच की सीट अटेंडर के लिए और थर्ड ऐसी एवं आठ डब्बों बाली ट्रेनों में सी(1) ओर सी(7) कोच में विकलांग यात्रियों के लिए एक विशेष रुप से डिजाइन की गई सीट रहेगी।
इसके साथ ही एक अतिरिक्त सीट भी विकलांग के लिए होगी। वंदेमातरम जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक एस्कोर्ट या अटेंडेट भी विकलांग की मदद के लिए रहेगा जो विकलांगजनों की मदद के लिए होंगे, विकलांगजनों के लिए बाधारहित व्यवस्था एवं यात्रा केन्द्रीय रेल मंत्रालय द्वारा किए जाने के फैसले का शहर जिला कांग्रेस विकलांग कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनूप जौहरी ने स्वागत किया है। जौहरी ने कहा कि इससे पहले ट्रेनों के यात्री किराए में छूट का प्रावधान तो था मगर विकलांगजनों के लिए सीट रिजर्व का कोटा नहीं था।