चावल मजबूत; चीनी, दालें नरम; खाद्य तेलों में घट-बढ़

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (वार्ता) घरेलू थोक जिंस बाजारों में गुरुवार को चावल के औसत भाव बढ़ गये जबकि गेहूं में टिकाव देखा गया। वहीं, दालों और चीनी में गिरावट रही जबकि खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा।विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा 14 रिंगिट चढ़कर 4,470 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50.79 डॉलर के भाव बोला गया।
घरेलू थोक जिंस बाजारों में चावल की औसत कीमत छह रुपये बढ़कर 3,888.78 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी। वहीं, गेहूं 2,883.12 रुपये प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर रहा। आटे की कीमत आठ रुपये घटकर 3,338.86 रुपये प्रति क्विंटल रही।
खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव रहा। मूंगफली तेल की औसत कीमत 59 रुपये और सूरजमुखी तेल की 19 रुपये प्रति क्विंटल गिर गयी। सरसों तेल 43 रुपये और सोया तेल 64 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हुआ। वहीं, वनस्पति की कीमत 49 रुपये और पाम ऑयल की 13 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी।
दाल-दलहनों में नरमी रही। चना दाल और उड़द दाल दोनों की औसत कीमत 18-18 रुपये प्रति क्विंटल घट गयी। मसूर दाल भी 18 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हुई। तुअर दाल 29 रुपये और मूंग दाल 12 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हुई।
गुड़-चीनी: मीठे के बाजार में आज गुड़ की औसत कीमत 19 रुपये प्रति क्विंटल गिर गयी। चीनी भी 17 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हुई।

Next Post

सेंसेक्स पहली बार 85,000 और निफ्टी-50 सूचकांक 26,000 के पार

Thu Oct 23 , 2025
मुंबई, 23 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौता जल्द होने की खबरों से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी गयी और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 85,000 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक पहली […]

You May Like