सतना: नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित मातहत अमले को मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया गया था। जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी पतवनिया निवासी शारदा पटेल (38), पिता श्याम बहादुर को प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ अंकित सोनी को जूता मारने और जान से मारने की धमकी दी थी।
वीडियो सामने आने के बाद नगर परिषद के कर्मचारी आक्रोशित हो गए और बुधवार को काम बंद कर एसडीएम मझगवां IAS महिपाल सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, मध्य प्रदेश सीएमओ संघ ने भी आरोपी के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शारदा पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इस मामले में एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर आईएएस ने कहा कि — “किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की हरकत की जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
