सतना : लोगों के घरों पर पत्थर फेंकने और राहगीरों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर दहशत फैलाने वाले 5 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया.कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पराज कालोनी के रहवासियों द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत की गई थी. रहवासियों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक एकत्र होकर लोगों के घरों पर पत्थर फेंक दहशत फैला रहे हैं.
इतना ही नहीं बल्कि यह युवक कालोनी में से होकर गुजरने वाले आम रहगीरों के साथ झगड़ा और मारपीट भी कर रहे हैं. जिसके चलते कालोनी के लोगों के बीच दहशत का माहौल है. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित करते हुए आरोपियों की पहचान शुरु की गई. इसी दौरान अंधेरी पुलिया के निकट कुछ आरोपी संदिग्ध नजर आए. पूछताछ किए जाने पर आरोपी उतावलेपन से पेश आने लगे. जिसे देखते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले जाया गया.
जहां पर की गई पूछताछ में आरोपियों की पहचान अर्कित रावत पिता राजकुमार उम्र 21 वर्ष, राजीव चौधरी उर्फ रज्जी पिता रमेश उम्र 22 वर्ष, हिमांशू सेन पिता चतुरेश उम्र 24 वर्ष, अरुण कोल पिता लल्लू उम्र 25 वर्ष सभी निवासी पुष्पराज कालोनी और बाबू सेन पिता राजीव उम्र 22 वर्ष निवासी बगहा के तौर पर हुई. रहवासियों के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी न सिर्फ शातिर किस्म के हैं बल्कि जगतदेव तालाब मेड़ के आस पास मंडराते हुए आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं. जिसके चलते एक ओर जहां लोगों के बीच भय बना रहता हैं वहीं खुले आम कानून-व्यवस्था का भी माखौल उड़ाते रहते हैं.
