पूर्वांचलियों के लिए छठ सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक : सिरसा

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि यहां रहने वाले लाखों पूर्वांचली भाइयों-बहनों के लिए छठ पूजा केवल एक अनुष्ठान नहीं बल्कि अपनी मिट्टी से जुड़ाव और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

श्री सिरसा ने आज यहां आईटीओ स्थित हाथी घाट पहुँचकर घाट की साफ़-सफ़ाई और व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद कहा ”दिल्ली में रहने वाले हमारे लाखों पूर्वांचली भाइयों-बहनों के लिए छठ पूजा केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन परंपरा, हिंदू धर्म की आस्था, अपनी मिट्टी से जुड़ाव और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।”

उन्होंने कहा ”पिछली सरकारों के दौर में हमने देखा है कि हमारे पूर्वांचली परिवारों को कभी यमुना की गंदगी में पूजा करने के लिए मजबूर होना पड़ा, तो कहीं घाटों की साफ़-सफ़ाई और धार्मिक व्यवस्थाओं की पूरी तरह अनदेखी की गयी, लेकिन इस बार छठी मईया के आशीर्वाद से सत्ता बदली और दिल्ली के हालात भी।”

श्री सिरसा ने कहा ”मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार इस बात के लिए समर्पित है कि हमारे सभी पूर्वांचली साथियों को छठ पूजा के दौरान सर्वोत्तम सुविधाएं मिलें। हम अपने पूर्वांचली परिवारों की आस्था और सनातन परंपरा का सम्मान करते हैं और हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं। छठी मईया हम सब दिल्लीवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें, यही प्रार्थना करता हूँ।”

Next Post

पुलिस ने पकड़ा लाखों रूपए का नकली मावा

Wed Oct 22 , 2025
टीकमगढ़। दीपावली के पर्व पर टीकमगढ़ में बिकने आ रहे नकली मावा पर दिगौड़ा पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चार पहिया वाहन से नकली मावा जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार दीपावली के पर्व […]

You May Like