राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हेलीपैड धंसा, बड़ा हादसा टला

पत्तनमतिट्टा: बुधवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का हेलीकॉप्टर सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन के लिए उतरने ही वाला था कि प्रमदम स्टेडियम के हेलीपैड का एक हिस्सा अचानक धंस गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि एयरफोर्स के पायलट और सुरक्षा अधिकारी तेजी से स्थिति संभालने में सफल रहे और किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया गया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और धंसे हुए हिस्से से हेलीकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। सभी सुरक्षित हैं और राष्ट्रपति की यात्रा प्रभावित नहीं हुई।

Next Post

गंजबासौदा में जिला स्तरीय महिला योग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Wed Oct 22 , 2025
गंजबासौदा: कन्या महाविद्यालय गंजबासौदा में जिला स्तरीय महिला योग प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा विभाग द्वारा प्राचार्या डॉ. अनामिका प्रजापति के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर वंदन और पूजन के साथ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, मुख्य अतिथि […]

You May Like