मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बेटियों संग मनाई दीपावली

भोपाल। दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ईदगाह हिल्स स्थित सामुदायिक भवन में निर्धन परिवारों की बेटियों को शुभकामनाएं दीं और उपहार वितरित किए। उन्होंने कहा कि “बेटियां प्रदेश का गौरव हैं, उनके सुखी जीवन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने निर्धन परिवारों को आवास उपलब्ध करवाकर उनके जीवन में खुशियां भरी हैं। केंद्र और राज्य सरकारें बहनों-बेटियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बेटियों से उनकी शिक्षा और परिवार के बारे में आत्मीय संवाद किया। सांसद श्री आलोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उज्जैन में कुष्ठ रोगियों के साथ और भोपाल में बेटियों के बीच दीपावली मनाकर त्यौहार का वास्तविक अर्थ साकार किया है।

कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, पार्षद सरोज, गुंजन चौकसे, नेहा बग्गा, दुर्गेश केसवानी, राकेश कुकरेजा सहित बड़ी संख्या में बेटियां उपस्थित रहीं।

 

Next Post

प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर : रेखा गुप्ता

Tue Oct 21 , 2025
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के लोगों ने इस बार उजाले, वैभव और मिलन के पर्व दीपावली को दिल से और तनावमुक्त होकर मनाया और सालों बाद दीपावली पर इस बार दिल्ली की रौनक, आभा और जगमगाहट अलग ही […]

You May Like