राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार पहुंचे चौक बाजार,दीये खरीदकर दिया लोकल फॉर वोकल का संदेश

छतरपुर। बाजारों में खास रौनक देखने को मिली। इसी बीच मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार भी रविवार को चौक बाजार क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने पारंपरिक तरीके से दीपावली की खरीदारी की।

राज्यमंत्री ने स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये खरीदकर उनके हस्तशिल्प और मेहनत को सम्मान दिया। उन्होंने जनता को भी संदेश दिया कि त्योहारों पर स्थानीय कलाकारों और छोटे व्यापारियों का समर्थन करना चाहिए, ताकि स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए लोकल उत्पादों को अपनाना जरूरी है।”

दिलीप अहिरवार ने इस दौरान लोगों से बातचीत की और बाजार में मौजूद परिवारों व दुकानदारों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि वे अपने बचपन से ही चौक बाजार से दीपावली की खरीदारी करते आए हैं, और मंत्री बनने के बाद भी इस परंपरा को निभा रहे हैं।

राज्यमंत्री की इस सादगीपूर्ण पहल ने आम लोगों के बीच सकारात्मक संदेश दिया। उनकी मौजूदगी से चौक बाजार में उत्साह का माहौल बन गया और स्थानीय दुकानदारों ने भी मंत्री का आभार व्यक्त किया।

Next Post

मंदिरों से प्रसाद की होम डिलेवरी पर उभरा आक्रोष : कहा, इससे पवित्र प्रसादी का होगा अपमान

Mon Oct 20 , 2025
ग्वालियर: शहर के कुछ मंदिर प्रबंधन द्वारा घरों पर भगवान की प्रसादी होम डिलेवरी के माध्यम से पहुंचाने की नई परंपरा डाले जाने पर तीखा एतराज उभर रहा है। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर न्यास के पूर्व सूचना सचिव महेन्द्र भदकारिया ने सनातनी परंपराओं में विश्वास रखने वाले सभी शहरवासियों की […]

You May Like