पिता से बोला शाम तक लौटूंगा, पहुँची लाश; दवा प्रतिनिधि की होटल के कमरे में मौत 

सतना:शहर के धवारी मोहल्ले में रहने वाले एक दवा प्रतिनिधि की होटल के कमरे में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया गया है कि महादेवा रोड धवारी निवासी प्रखर तिवारी पिता सतेन्द्र तिवारी (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह बात सामने आई है कि प्रखर गुरूवार की सुबह घर पर यह कहकर निकला था कि उसे रीवा और सीधी कम्पनी के काम से विजिट के लिए जाना है। शाम तक जब घर नही पहुचा तो पिता ने फोन किया.फोन नही लगा तो उसके दोस्त को लगाया जो उसके साथ जाने वाला था.

उसने बताया कि वह दूसरी जगह है. बात में बात कराता है. फिर जब फोन नही आया तो रात में कई बार फोन लगाया लेकिन उसमें कोई रिस्पांस नही मिला.बाद में रात में फोन लगाने पर दोस्त ने बताया कि रात होने पर होटल में रुक गए हैं. अभी प्रखर सो रहा है उठेगा तो बात कराऊंगा. रात 12 बजे आसपास फिर से फोन कर वीडियो कॉल करने के लिए कहा तो साथियों ने उसे सोता हुआ दिखाया.

इसके बाद रात ढेड़ बजे बीमार होने का जिक्र करते हुए बताया कि प्रखर को अस्पताल लेकर जा रहे हैं उसकी तबियत खराब है. साथियों बातचीत के दौरान इस बात की माफी मांगी की वो सतना में ही हैं बाहर नही गए आप से गलत बताया.उसने बताया कि वह सुभाष चौक स्थित होटल सरोवर में है और प्रखर का शरीर हरकत नहीं कर रहा, इसलिए उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं।

रात करीब डेढ़ बजे प्रखर को जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए कहा कि उसकी मौत आधा घण्टे पहले हो गई है. । पुलिस से पता चला है कि होटल सरोवर का कमरा राजवीर ने बुक किया था। जहां प्रखर, राजवीर और उनके साथी ने शराब का सेवन किया, इसके बाद प्रखर की मृत्यु हो गई। परिजनों को आशंका है कि किसी साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या कर दी गई है।उनका कहना है कि दोस्त पूरे समय उन्हें गुमराह करते रहे और जब उनके बेटे की मौत हो गई तो बीमार बताने लगे.

Next Post

गेहूं-चावल मजबूत, चीनी, दालें नरम, खाद्य तेलों में घटबढ़

Sun Oct 19 , 2025
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (वार्ता) घरेलू थोक जिंस बाजारों में बीते सप्ताह चावल के औसत भाव में तेजी रही। गेहूं की कीमतों में भी मजबूती देखी गयी। वहीं, चीनी और दालों के भाव टूट गये जबकि खाद्य तेलों में मिश्रित रुख रहा। घरेलू थोक जिंस बाजारों में सप्ताह के दौरान […]

You May Like