
इंदौर. देपालपुर के मिर्जापुर इलाके में रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां दो युवकों ने एक घर को पेट्रोल से भरी बोतल फेंककर आग के हवाले कर दिया. घटना में घर का आंगन और भीतर का हिस्सा जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि उस समय परिजन मुख्य कमरे में मौजूद नहीं थे, वरना जनहानि भी हो सकती थी. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी की तलाश शुरू कर दी है.
घटना मिर्जापुर निवासी संदीप खेर के घर पर हुई. फरियादी ने पुलिस को बताया कि देर रात संदीप छिपा और उसका एक साथी घर के बाहर पहुंचे. जब दरवाजा बंद मिला तो उन्होंने ऊपर से पेट्रोल उड़ेल दिया. जैसे ही संदीप ने दरवाजा खोला, आरोपियों ने भीतर पेट्रोल से भरी बोतल फेंक दी. पल भर में आग ने दरवाजे, फर्श और घर के सामान को चपेट में ले लिया. परिवार किसी तरह मुख्य कमरे में घुसकर बचा. घर में आग लगाने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले. पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. संदीप ने बताया कि आरोपी पूर्व से रंजिश रखते थे और इसी का बदला लेने के इरादे से यह साजिश रची गई.मामले में देपालपुर पुलिस ने आगजनी और जानलेवा हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
