इंदौर में बढ़ी सर्दी की दस्तक, रात का तापमान 14 डिग्री तक पहुंचा

इंदौर: पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी का असर अब मालवा में भी दिखाई देने लगा है. शहर में दिन के साथ-साथ रातें भी ठंडी होने लगी हैं. बीती रात इंदौर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रहा, जो औसत से 3 डिग्री कम है.

सुबह के समय शहर के कई हिस्सों में हल्की धुंध छाई रही और रात में ओस गिरने से ठंडक और बढ़ गई. सुबह-शाम अब लोगों को सर्दी का स्पष्ट अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की नमी के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है.

राज्य के अन्य हिस्सों में खजुराहो में दिन का तापमान 33.4 डिग्री, रतलाम में 32 डिग्री और पचमढ़ी, सीधी, सिवनी व मलाजखंड में रात का तापमान 28 डिग्री से कम दर्ज किया गया. इंदौर की सुबह हालांकि इन सभी के मुकाबले अधिक ठंडी रही और तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है और सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा.

Next Post

अवैध शराब की सात पेटियों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, छत्रीपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Sun Oct 12 , 2025
इंदौर: शहर में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना छत्रीपुरा पुलिस ने रविवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 61 लीटर अवैध देशी शराब की 7 पेटियां, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 26,530 नगद सहित […]

You May Like