अस्पताल में शराब के नशे में डॉक्टर ने मचाया हंगामा

रीवा। संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है.यहां मेडिसिन विभाग के डॉ. विवेक शराब के नशे में धुत होकर गुरुवार रात को हंगामा मचाने लगे. इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों और स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार डॉ. विवेक ने रात के समय शराब के सेवन के बाद अस्पताल के वार्ड में अचानक हंगामा शुरू कर दिया. वे चिल्लाने लगे और व्यवहारिक रूप से असंयमित हो गए, जिससे मरीजों का उपचार बाधित हो गया. वार्ड में मौजूद अन्य चिकित्सक, नर्स और अटेंडेंट्स ने घबराहट में तुरंत अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी. सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और डॉ. विवेक को वार्ड से बाहर निकाल लिया. डॉ. विवेक के इस आचरण से उनके सहकर्मी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ लंबे समय से परेशान थे. घटना के तुरंत बाद, प्रभावित स्टाफ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यत्नेश त्रिपाठी के समक्ष डॉ. विवेक के खिलाफ औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज कराई.

Next Post

मोरटक्का पुल से केवल 20 टन तक के वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी

Fri Oct 10 , 2025
खंडवा । कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,परियोजना कार्यान्वयन इकाई जिला खण्डवा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मोरटक्का पुल से 20 टन से अधिक क्षमता के वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो […]

You May Like