करवा चौथ करीब आते ही बाजार में आई रौनक, अच्छे व्यापार की उमीद

सिलवानी । करवा चौथ पर्व को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है। महिलाएं साडिय़ों की खरीदारी कर

कर रही हैं। साड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। जगह-जगह करवा, छलनी सहित पूजन की सामग्री की दुकानें भी लगी हैं।

जानकारी के अनुसार इस बार जॉर्जेट, सिल्क साड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। साड़ी व्यापारी रिंकु साहू ने बताया कि करवा चौथ के अवसर पर हर साल महिलाएं नई साड़ी खरीदती हैं। इस बार सिल्क, जॉर्जेट साडिय़ों की बिक्री अधिक हो रही है। वहीं, डिजाइनर ब्लाउज और आधुनिक पैटर्न की साडिय़ों का ट्रेंड हैं। करवा चौथ के कुछ दिनों पहले से ही ग्राहकी को देखते हुए दुकानदार अच्छे व्यापार की उमीद कर रहे हैं। इसके अलावा जनरल स्टोर्स से महिलाएं चूड़ियां, मेंहदी और श्रंगार का सामान खरीद रही हैं।

ब्यूटी पार्लरों की हुई बुकिंग

करवा चौथ पर महिलाएं श्रंगार करती हैं और इसके लिए वह ब्यूटी पार्लर जाती हैं। त्योहार के दिन ज्यादा भीड़ में परेशानी न हो इसके लिए पहले ही ब्यूटी पार्लर की बुकिंग कर ली गई है। परी ब्यूटी पार्लर संचालक ज्योती साहू ने बताया कि इस बार ब्राइडल टचअप और ट्रेडिशनल लुक वाले मेकअप की मांग ज्यादा है।

सराफा बाजार भी चमका

करवा चौथ पर पत्नियों को उपहार के रूप में सोने, चांदी के आभूषणों की भी खरीदी हो रही है। इसके लिए दुकानदारों ने कम वजन वाली अंगूठी, हार, पायल, चूड़ी तैयार कराए हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं।

Next Post

अति दुर्लभ-जंगल का सच्चा रोमांच, नर बाघ कर रहा बाघिन को रिझाने का प्रयास

Wed Oct 8 , 2025
  मंडला: कान्हा टाइगर रिजर्व का मुक्की जोन इन दिनों एक दुर्लभ और रोमांचक घटना के कारण सुर्खियों में है। यहां एक नर बाघ टी-125 और बाघिन टी-106 को आमने-सामने देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के बीच यह […]
Kanha tiger reserv mandla

You May Like