अति दुर्लभ-जंगल का सच्चा रोमांच, नर बाघ कर रहा बाघिन को रिझाने का प्रयास

 

मंडला: कान्हा टाइगर रिजर्व का मुक्की जोन इन दिनों एक दुर्लभ और रोमांचक घटना के कारण सुर्खियों में है। यहां एक नर बाघ टी-125 और बाघिन टी-106 को आमने-सामने देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

पर्यटकों द्वारा बनाए गए इस एक्सक्लूसिव वीडियो में नर बाघ टी-125 जिसे पट्टे वाला भी कहते हैं, बाघिन टी-106 एमबी-3 को रिझाने की कोशिश करते हुए दिखाई देता है। यह दृश्य कान्हा के जंगल के वास्तविक और निजी रोमांच को दर्शाता है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया है।

वन्यजीव विशेषज्ञों ने बताया अति दुर्लभ दृश्य :

वन्यजीव विशेषज्ञों और कान्हा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस तरह के अंतरंग और स्वाभाविक दृश्य जंगल में बेहद दुर्लभ होते हैं। पर्यटकों को ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं, जिससे यह घटना कान्हा टाइगर रिजर्व के इतिहास में दर्ज हो गई है। विशेषज्ञों ने बताया कि नर और मादा बाघों के बीच इस तरह की क्रिया-प्रतिक्रिया का सार्वजनिक रूप से दिखना कान्हा की समृद्ध वन्यजीव विविधता को उजागर करता है। यह घटना दर्शाती है कि पार्क में बाघों का प्रजनन चक्र और सामाजिक व्यवहार स्वस्थ और सक्रिय है। टी-125 और टी-106 का यह वीडियो न केवल कान्हा टाइगर रिजर्व की लोकप्रियता को बढ़ा रहा है, बल्कि भारत में बाघ संरक्षण के सफल प्रयासों का भी प्रमाण दे रहा है।

Next Post

मंडला के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, शालेय प्रतियोगिता में झटके 59 मेडल

Wed Oct 8 , 2025
मंडला: खेल कैलेंडर लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित शालेय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में मंडला जिले के छात्र-छात्राओं ने अपना जौहर दिखाते हुए 59 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इन प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ियों ने 03 गोल्ड मेडल, 20 सिल्वर मेडल और 36 […]

You May Like