बरगवां में तापमान पहुंचा 50 डिग्री के करीब

दो दशक का टूटा रिकॉर्ड, 5वें दिन नौतपा का दिखा व्यापक असर

सिंगरौली :ऊर्जाधानी में प्रचंड गर्मी ने हाल बे हाल कर रखा है। पिछले दो दशक में आज सर्वाधिक गर्मी का दिन रहा। बरगवां में तापमान 49.8 डिग्री नापा गया है। महान हिंडालको कंपनी ने तापमान मापी यंत्र लगा हुआ है। वही चितरंगी में तापमान 47 डिग्री था। लेकिन सोनतीर अंचल में 50 डिग्री की तरह तापमान महसूस हो रहा था।
दरअसल नौतपा कई वर्षो बाद अपना असली रूप दिखा रहा है। आलम यह है कि आज नौतपा के 5वें दिन जिले में सबसे ज्यादा तापमान दोपहर 3 बजे हिंडालको महान परियोजना के इर्दगिर्द नापा गया है। यहां बरगवां में तापमान 49.8 डिग्री रहा है।

वही बैढऩ इलाके में 46 डिग्री रहा है। जबकि चितरंगी नगर में 47 डिग्री एवं सोनतीर इलाके में 50 डिग्री की तरह तापमान महसूस हो रहा था। उधर मौसम विभाग ने कल के लिए भी हीटवेव चलने की संभावना जताते हुये आरेंज अलर्ट जारी किया है। जिले में अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम आंकी जा रही है। आगे आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने का अनुमान जताया जा रहा है

Next Post

हर्ष राज के हत्यारों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई-अभाविप

Thu May 30 , 2024
नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध बिहार नेशनल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।   अभाविप ने बुधवार को कहा कि वह वामपंथी छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के […]

You May Like