उज्जैन/भोपाल, 05 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि मौजूदा युग में प्रौद्योगिकी की ताकत को पहचान कर इसका सदुपयोग करने की आवश्यकता है, जिससे समाज हित में लिए जाने वाले संकल्पों को पूर्णता प्रदान की जा सके।
डॉ यादव ने भोपाल में निर्माण उद्योग विकास परिषद की ओर से आयोजित एक सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया। उज्जैन प्रवास पर आए मुख्यमंत्री ने “अधोसंरचना निर्माण में नवाचारों का समावेश” विषय पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि अधोसंरचना के क्षेत्र में समावेशी विकास की गुंजाइश पर आयोजित इस सम्मेलन के दौरान बुनियादी ढांचे, पर्यावरण, स्वास्थ्य और नवाचारों आदि संभावनाओं पर समग्र रूप से विचार करना चाहिए। नवीन प्रौद्योगिकी के युग में एक प्लेटफार्म पर निरंतर विचार विमर्श से ही समावेशी विकास के नए मार्ग खुलेंगे।
डॉ यादव ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन के संकट से बचाव के लिए प्रभावी और लचीले बुनियादी ढांचे के निर्माण पर हमे जोर देना होगा। नई विधाएं अपनाकर निर्माण की गति भी बढ़ानी होगी। निर्माण के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। निर्माण लागत और संसाधन को कम करने में भी सुधार की गुंजाइश हैं। आज पर्यावरण अनुकूल निर्माण सामग्री और निर्माण प्रक्रिया अपनाने की आवश्यकता है। मौसम आधारित निर्माण पर भी समग्र रूप से विचार करने की जरूरत हैं।
मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर पर इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित शिक्षक दिवस पर आज हमें नई प्रेरणा मिलेगी। सभी जानते हैं कि भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा का विशेष महत्व हैं। इसको ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने गुरु पूर्णिमा का पर्व भी शासकीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। प्रसन्नता की बात है कि कुलपतियों का नाम परिवर्तित कर अब कुलगुरु किया गया है।
राज्य की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने सम्मेलन को संबाेधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी के युग में हम आगे तो बढ़ रहे हैं, लेकिन आवश्यकता है कि आज की चुनौतियों का समाधान करते हुए हम आगे बढ़ें, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के भविष्य सुरक्षित कर सकें।
भोपाल में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान प्रौद्योगिकी से जुड़े विशेषज्ञ भी शिरकत कर रहे हैं।