
दमोह.जिले के जबेरा विधानसभा अंतर्गत ऊपर पहाड़ दोनी में स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के मंत्री के निर्देशानुसार में संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार व संग्रहालय भोपाल की आयुक्त श्रीमती उर्मिला शुक्ला के निर्देशन में ग्राम दोनी जिला दमोह में मढ़ा क्रमांक 1 का पुरातत्वीय प्रविधि से मलबा सफाई का कार्य पी. सी. महोबिया, उपसंचालक ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है.प्रभारी उपयंत्री व साइट इंचार्ज सपन साहू द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य के दौरान कल्चुरी कालीन स्थापत्य कला के विशिष्ट पुरावशेष प्रकाश में आए हैं. इस टीले से ब्रह्म, विष्णु, शिव, उमा – महेश्वर, पार्वती, अर्धनरीश्वर, वायुदेव, गज अप्सरा, व नायिका जैसी विशिष्ट व उत्कृष्ट प्रतिमाएं प्राप्त हुई हैं.प्राप्त सभी पुरावशेष लगभग 10वीं -11वीं शताब्दी में निर्मित शिव मंदिर के प्रतीत होते हैं.
