किशोर कुमार सम्मान कार्यक्रम 13 और 14 को, प्रसून जोशी होंगे पुरस्कृत

खण्डवा। हरफनमौला किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर 13 व 14 अक्टूबर को खंडवा मिनी रूपहली नगरी बन जाएगा। राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण समारोह में सिनेमा जगत की हस्तियां जुटेंगी। इस बार किशोर सम्मान प्रख्यात गीत लेखक प्रसून जोशी को दिया जा रहा है। हेमंत कुमार आर्केस्ट्रा भी खंडवा आ रही है। कुछ बड़े चेहरे भी खंडवा में किशोर कुमार की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

खंडवा है तो मध्य तबके का शहर, लेकिन पुराने जमाने से इसकी ख्याती हर विधा में है। आजादी का आंदोलन, अखबारों का निकलना, फिल्म इंडस्ट्री को अशोक कुमार जैसा पहला सुपरस्टार खंडवा से निकलना, राजनीति में मुख्यमंत्री जैसे ओहदे पर खंडवा से किसी व्यक्तित्व का पहुंचना। सब कुछ आसान नहीं है। इसका मुख्य श्रेय खंडवा से सीधी मुंबई और दिल्ली जैसी रेल लाइन को जाता है।

Next Post

असामाजिक तत्वों ने दुकान में की तोड़फोड़, लूटपाट कर लगाई आग

Tue Oct 7 , 2025
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 स्थित शंकर मंदिर के पास संचालित मो. इस्तियाक कूलर वाले की दुकान पर शनिवार शाम लगभग 5 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया। उन्होंने दुकान में घुसकर सामान की तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की और दुकान में आग लगा […]

You May Like