कनवारा में हादसा: दीवार गिरने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, उसकी बहन घायल

कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के कनवारा गाँव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गाँव के नीरज कोल (5 वर्ष) की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है।

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त दोनों बच्चे अपने घर के पास मिट्टी की पुरानी दीवार के पास बैठे थे। अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई और दोनों बच्चे उसके मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य किया और दोनों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।

नीरज की बहन घायल है और उसका इलाज जारी है। बताया गया कि दीवार काफी पुरानी और कमजोर थी। इस दर्दनाक घटना से गाँव में शोक की लहर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।

Next Post

मनमाने बिजली बिलों से परेशान निवारी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Tue Oct 7 , 2025
छतरपुर। बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान निवारी गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने “विद्युत विभाग की मनमानी नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाते हुए छतरपुर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर कार्यपालन अभियंता अमर श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि […]

You May Like