
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के कनवारा गाँव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गाँव के नीरज कोल (5 वर्ष) की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है।
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त दोनों बच्चे अपने घर के पास मिट्टी की पुरानी दीवार के पास बैठे थे। अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई और दोनों बच्चे उसके मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य किया और दोनों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।
नीरज की बहन घायल है और उसका इलाज जारी है। बताया गया कि दीवार काफी पुरानी और कमजोर थी। इस दर्दनाक घटना से गाँव में शोक की लहर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
