हाईवे पर ट्रक ने मारी टक्कर तो कार नदी में गिरी, कारसवारों को बचाया

शिवपुरी: जिले के फोरलेन हाईवे पर अमोला थाना क्षेत्र में एक कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार सिंध नदी के पानी में जा गिरी। इस कार में चार लोग सवार थे। कार को पानी में डूबते देख आसपास के ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इस गाड़ी में कोटा (राजस्थान) का एक परिवार उरई उत्तर प्रदेश बाबा जय गुरुदेव सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहा था।

जहां पर यह हादसा हुआ वहां सिंध नदी 8 से 10 फीट तक गहरा पानी भरा है। इस दौरान कार को डूबता देख यहां के ग्रामीणों ने कार में सवार परिवार को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। ग्रामीणों ने आपस में सहयोग करके इस कार में बैठे कोटा निवासी शैलेंद्र सिंह हांडा, उनकी पत्नी रेखा कंवर और उनके बच्चे नोदिघ हांडा व देवदत्त हांडा को बाहर निकाला।

Next Post

दुकान में घुसे बदमाशों ने की मारपीट, मालिक-दंपती घायल

Mon Oct 6 , 2025
इंदौर: शक्कर बाजार क्षेत्र में देर रात तीन बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यापारी दंपती से मारपीट कर दी. विरोध करने पर दुकान में रखे टेबल-कुर्सियां तोड़ दीं और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित अर्जुन नागौरा निवासी राजनगर ने पुलिस को बताया कि वह […]

You May Like