भोपाल: राजधानी के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में एक लावारिस कार में जानवर का मांस मिलने का मामला सामने आया है. मांस कौन से जानवर का है, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. इस घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने भी नाराजगी जताई है. घटना सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में संचालित एक ढाबे के पास लावारिस कार खड़ी मिली.
कार के बारे में पुलिस की पूछताछ में कोई भी जानकारी सामने नहीं आने पर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान मांस की थैली पुलिस को बरामद हुई. पुलिस को शक है कि यह मांस किसी शिकारी जानवर का हो सकता है. पुलिस ने मांस के साथ गाड़ी को भी ज़ब्त कर लिया है. जब्त की गई कार को लेकर अबतक यह बात सामने आई है कि यह गाड़ी केरल पासिंग है. आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हुए है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
