पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड व हरियाणा में भी सीएए के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र

नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और हरियाणा में नागरिकता (संशोधन) नियम (सीएए), 2024 के अंतर्गत नागरिकता प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इस प्रक्रिया के तहत तीनों राज्यों से प्राप्त आवेदनों के पहले समूह को बुधवार को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।

ये प्रमाण पत्र राज्यों की अधिकार प्राप्त समितियों ने प्रदान किए हैं।

इससे पहले, 15 मई को केंद्रीय गृह सचिव ने नई दिल्ली में नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना के बाद दिल्ली की अधिकार प्राप्त समिति द्वारा प्रदान किए गए नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट आवेदकों को सौंपा था।

सरकार ने 11 मार्च 2024 को नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया था। नियमों में आवेदन करने के तरीके, आवेदनों को जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) द्वारा जांचने की प्रक्रिया और राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति (ईसी) द्वारा जांच के बाद नागरिकता प्रदान करने के तरीके निर्धारित किए गए हैं। आवेदनों की जांच पूरी तरह से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाती है। इन नियमों के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हुए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों से संबंधित व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्होंने धर्म के आधार पर उत्पीड़न या ऐसे उत्पीड़न के डर से 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर लिया था।

Next Post

15 जून को होगी एमपी में मानसून की एंट्री

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आईएमडी भोपाल ने कहा नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 29 मई. तेज गर्मी के बीच आईएमडी भोपाल ने बुधवार को गुड न्यूज जारी की है. आईएमडी दिल्ली के वैज्ञानिक पीके शाहा ने बताया कि केरल में इस बार मानसून […]

You May Like