करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत, कई घायल

रीवा। गुढ़ थाना अन्तर्गत महसांव में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर ट्र्रैक्टर ट्राली से लौट रहे लोग करंट की चपेट में आ गए. शाम लगभग 6 बजे यह हादसा हुआ, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल है, जिसमें लड़कियां भी शामिल है. सभी घायलो को गुढ़ स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि सडक़ से बिजली की तार निकली थी, जिसके चपेट में ट्रैक्टर ट्राली आ गई. जिससे सभी लोग घायल हो गये. आनन-फानन सभी को गुढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टै्रक्टर ट्राली में सवार होकर बच्चे एवं युवतियां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिये महसांव से निकले थे, वापस लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली करंट की चपेट में आ गई. 14 वर्षीय ईशू चौरसिया पिता प्रेमलाल चौरसिया की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गये है, जिसमें लड़कियां भी शामिल है. जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.

Next Post

बासमती चावल की फर्जी बिल्टी पर 1.10 करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

Sat Oct 4 , 2025
नाहरगढ़/मंदसौर। थाना नाहरगढ़ पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत एक अंतर्राज्यीय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक कंटेनर से 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि […]

You May Like