सरेराह युवक को चाकू से गोदा फिर अस्पताल पहुंचकर भी किए वार

जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत सुलभ काम्पलेक्स के सामने गुंडई देखने मिली। बदमाशों ने पहले सरेराह युवक को चाकू से गोदा फिर अस्पताल पहुंच कर भी उस पर वार किए। बीच बचाव करने पहुंचे साथी पर भी हमला किया।पुलिस ने बताया कि लखन गोटिया 20 वर्ष निवासी ईसाई मोहल्ला पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खमरिया बाजार सुलभ काम्पलेक्स के सामने अस्पताल रोड पहॅुचा, वहां पर अनमोल अहिरवार, अरूण वंशकार, उदय चौधरी अन्य कुछ लड़के खड़े थे।

अरूण एवं उदय उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे। अनमोल ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पेट में मारा, उसने अपना बचाव किया तो चाकू दाहिने पैर की जांघ में लगकर चोट आ गयी, उसके साथियों को आता देख सभी भाग गये।

जैसे ही वह एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल रांझी पहुॅचा वहां पर अनमोल अहिरवार, अपने साथी तरूण पटैल, मोहित राजपूत, प्रिंस के साथ आकर एम्बुलेंस का गेट खोलकर चारों जान से मारने की नियत से उस पर हमलाकर उसके हाथ पैर जांघ, कमर, चेहरे में चोटं पहुॅचा दी, राहुल बीच बचाव करने लगा तो चारों ने डंडे, चाकू एवं हाथ मुक्कों से मारपीट कर राहुल के सिर, हाथ पैर पीठ में चोटें पहुॅच दी और भाग गये, उसे रांझी अस्पताल से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले आये।

Next Post

रेलटेल के कर्मचारी की करेंट लगने से मृत्यु

Sat Oct 4 , 2025
अनूपपुर: जिला मुख्यालय अंतर्गत सामतपुर तालाब के पास इंटरनेट केबल को ठीक करने के लिए बिजली के खंभे में चढ़े एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम संतोष सेन निवासी अमलाई,थाना दफ़ाई जिला अनूपपुर है,जो कि इंटरनेट सेवा प्रदाता railtel कंपनी […]

You May Like