रेलवे पटरी से बरामद हुए शव की हुई पहचान 

भोपाल, 24 जनवरी. छोला मंदिर पुलिस द्वारा रेलवे पटरी से बरामद किए गए शव की पहचान कर ली गई है. मृतक इंजीनियर था और रासलाखेड़ी का रहने वाला था. वह घर से बगैर बताए निकला था. गुरुवार शाम को परिजन गुगमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो शव का शिनाख्त हो गई. शुक्रवार को पीएम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई है. जानकारी के अनुसार बीती 21-22 जनवरी की रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस ने रासलाखेड़ी पुलिया के पास रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया था. तलाशी में उसके पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने आई लव यू पापा और रिंकी लिखा था. इसके अलावा पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया था. गुरुवार शाम दिलाशाराम रायपुरिया अपने बेटे नागेंद्र रायपुरिया की गुमशुदगी दर्ज कराने छोला मंदिर थाने पहुंचे. पुलिस ने उनसे हुलिया पूछा और मोबाइल में मृतक का फोटो दिखाया तो शव की पहचान नागेंद्र के रूप में हो गई. नागेंद्र इंजीनियरिंग करने के बाद प्रायवेट नौकरी करता था. परिवार में पत्नी रिंकी के अलावा एक बेटा है. बीती इक्कीस जनवरी की शाम को वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा था. तलाश करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो गुरुवार को पिता उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे.

00000000

गड्ढे में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत

भोपाल, 24 जनवरी. रातीबड़ इलाके में सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक सीहोर का रहने वाला था और प्लबंर का काम करता था. वह रोजाना सीहोर से अप डाउन करता था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार ग्राम रसूलिया जिला सीहोर निवासी अमन मीना (24) प्लंबर का काम करता था. गुुरुवार रात करीब 9 बजे उसने पत्नी को फोन पर बताया कि वह लालघाटी इलाके में काम कर रहा है. काम पूरा होने के बाद घर लौटेगा. इसके बाद देर रात हो गई, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे रातीबड़ पुलिस ने उसकी लाश ग्राम बिसनखेड़ी स्थित पुलिया के पास सड़क किनारे गड्ढे से बरामद की. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क की ऊंचाई काफी ज्यादा है और बायीं तरफ गहरा गड्ढा है. सड़क किनारे रेलिंग नहीं होने के कारण रात में अंधेरे में कई बार बाइक सवार यहां गड्ढे में गिर जाते हैं.

Next Post

महिला विरोधी है केजरीवालः अनुराग

Fri Jan 24 , 2025
नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हिमाचल के हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला विरोधी करार दिया है। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय राजधानी के मंगोलपुरी, नयी दिल्ली और द्वारका विधानसभा क्षेत्र में […]

You May Like