विशेष सुरक्षा बलों की निगरानी में रहेंगे संघ प्रमुख भागवत

सतना.राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक डां मोहन भागवत अपने दो दिवसीय सतना-मैहर प्रवास के लिए शनिवार को मैहर पहुचेंगे,स्थानीय स्तर पर संघ प्रमुख की यात्रा के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई गयी है.शासन से मिले निर्देशों पर दोनों जिले का प्रशासन हाई एलर्ट पर है.उनके आगमन की अधिकृत तौर पर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.हालांकि संघ के प्रांत प्रचारक विनोद कुमार ने गत 27 सितम्बर को अधिकृत जानकारी जारी कर उनके आगमन की पुष्टि की थी.

प्रशासनीक सूत्रों ने संघ प्रमुख के आगमन की पुष्टि करते हुए बताया कि विशेष श्रेणी की सुरक्षा कारणों से उनके कार्यक्रम को अधिकृत तौर पर जारी नहीं किया जा सकता.हालांकि प्रदेश सरकार ने उन्हें कई वर्ष पूर्व ही राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया है.इसके तहत उन्हे केबिनेट स्तर के मंत्री को मिलने वाली सभी सुविधाएं पोटोकाँल के तहत उपलब्ध कराई जाएगी.इस बीच मिली जानकारी के अनुसार डां भागवत सुबह साप्ताहिक टे्रन इतवारी-रीवा से मैहर पहुंचने के बाद वहां के संघ कार्यालय में प्रवास करेंगे.बाद में दिनचर्या से मुक्त होने के बाद मां शारदा के दर्शन के लिए जाएगे अरकड़ी जाएगे.वहां से सीधे सतना के लिए प्रस्थान कर उचेहरा में संध परिवार के सदस्य प्रांत प्रचारक ब्रजकांत चतुर्वेदी के निवास पतौरा में दोपहर का भोजन करेंगे.तय कार्यक्रम के तहत वहां से सीधे उतैली स्थित सरस्वती विद्यापीठ जाएगें जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है.फिलहाल दूसरे दिन के कार्यक्रम के तौर पर सिंधी कैम्प स्थित नवनिर्मित बाबा मेहर साह गुरूद्वारा के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे.इसी दिन शाम को उनकी रीवा-इतवारी से वापसी होगी.

सुरक्षा कारणों से बदला ठिकाना

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संघ प्रमुख को पहले कृण्णनगर स्थित संघ कार्यालय में रात्रि विश्राम के लिए स्थान सुनिश्चित किया गया था.बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने संघ कार्यालय को उचित नहीं माना तो स्थान परिवर्तन कर विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन को चुना गया.संघ प्रमुख इसके पूर्व सतना प्रवास के दौरान कई बार यहां रूक चुके है.

पतौरा की तस्वीर बदली

संघ प्रमुख के आगमन को ध्यान में रखते हुए उचेहरा जनपद के पतौरा गांव में पिछले एक सप्ताह से युद्धस्तर पर काम करके गांव की तस्वीर बदल दी गई है.जिन गेनदिका प्रसाद चतुर्वेदी के निवास पर उन्हे जाना है. वहां तक की सडक़ को पूरी तरह से दुरस्त किया गया है.पूर्व में बनी सीसी सडक़ पर पेंचवर्क कर सभी गढ्डे भरे गए हैं.साथ ही वर्षों से रखरखाव की उपेक्षा के चलते अस्त व्यस्त हो चुकी बिजली की तारों को भी बिजली विभाग की ओर से व्यवस्थित किया गया है

Next Post

सतना जिले में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ने की शस्त्र पूजा

Fri Oct 3 , 2025
सतना।राज्य शासन के निर्णयनुसार विजयदशमी के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों में शस्त्र पूजन के कार्यक्रम आयोजित किये गये। विजयदशमी के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने पुलिस लाइन सतना में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर विधिवत रूप से शस्त्र पूजा की। उन्होंने […]

You May Like