
इंदौर. दशहरे के अवसर पर शहर में रावण दहन का भव्य आयोजन दशहरा मैदान में हुआ. हजारों की संख्या में श्रद्धालु और परिवार इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को पुलिस ने पूरी तरह सुनिश्चित किया.
आयोजकों ने रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया, जिससे भव्य आतिशबाजी और रोशनी का दृश्य सारा मैदान रोशन कर गया. इस मौके पर बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक एकता व अच्छाई पर बुराई की जीत का संदेश साझा किया. कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में अधिकारी व कर्मी तैनात रहे.
