इंदौर में दशहरा महोत्सव: रावण दहन का भव्य दृश्य

इंदौर. दशहरे के अवसर पर शहर में रावण दहन का भव्य आयोजन दशहरा मैदान में हुआ. हजारों की संख्या में श्रद्धालु और परिवार इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को पुलिस ने पूरी तरह सुनिश्चित किया.

आयोजकों ने रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया, जिससे भव्य आतिशबाजी और रोशनी का दृश्य सारा मैदान रोशन कर गया. इस मौके पर बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक एकता व अच्छाई पर बुराई की जीत का संदेश साझा किया. कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में अधिकारी व कर्मी तैनात रहे.

Next Post

सिराज, बुमराह और राहुल के दम पर भारत ने विंडीज पर कसा शिकंजा

Thu Oct 2 , 2025
अहमदाबाद, 02 अक्टूबर (वार्ता) तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को पहली पारी में 162 रन पर समेटने के बाद केएल राहुल (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने […]

You May Like