
दमोह. सागर से दमोह होते हुए जबलपुर तरफ जा रहे चार पहिया वाहन सिंग्रामपुर जंगल के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर व पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, प्रदेश के राजपाल जी के भ्रमण कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण के उपरांत दमोह वापस हो रहे थे. उन्होंने अपने वाहन रोककर घायलों को उनके वाहन से निकलवा कर पुलिस वाहन से घायलों को जबेरा अस्पताल भेजा गया, साथ में चल रहे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जी ने घायलों का तात्कालिक ईलाज के लिए जबेरा अस्पताल भेजा गया. वाहन में दो बच्चे और उनके माता-पिता साथ में थे.वाहन चला रहे व्यक्ति को सामान्य चोटें आईं, सीबीएमओ जबेरा डॉ. डीके राय ने बताया महिला को कमर में सामान्य चोट है.उपचार किया जा रहा है, तदोपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक दमोह के लिए रवाना हुए.
