मंत्रोपचार व विधिविधान से सम्पन्न हुआ पुलिस लाईन में शस्त्रपूजन कार्यक्रम

भोपाल। विजयादशमी के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस लाईन, नेहरु नगर में परम्परागत तरीके से विधिविधान व मन्त्रोपचार के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पारम्परिक रूप से पुलिस विभाग के द्वारा शस्त्र पूजन की परम्परा रही है, जिसके संदर्भ में सभी जिला मुख्यालयों पर शस्त्र पूजन किया जाता है। शस्त्र पूजन तथा वाहनों का पूजन एवं समस्त मशीनरी का पूजन आमतौर पर एक परम्परा का अंग बन गया है।

इसी के तहत भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आज दोपहर मन्त्रोपचार के साथ शस्त्रों की पूजा अर्चना की एवं हवन किया गया। उपरांत सांकेतिक रूप से हर्ष फायर सम्पादित किया। शस्त्र पूजन के अवसर पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, महापौर मालती राय, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक डॉ0 भगवानदास सबनानी, डीसीपी श्रद्धा तिवारी, डीसीपी सोनाक्षी सक्सेना, डीसीपी अभिनव चौकसे एवं अन्य अधिकारी तथा रक्षित केंद्र का स्टॉफ व मीडिया साथी मौजूद रहे।

विजयादशमी व दशहरे के शुभ अवसर के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने पुलिस परिवार, मीडिया बंधु एवं समस्त शहरवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा दशहरा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मानने की अपील की।

Next Post

गांधी-शास्त्री जयंती पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने किया वरिष्ठजनों का सम्मान

Thu Oct 2 , 2025
सीधी। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर और संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के वरिष्ठतम कांग्रेसजनों का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया उन्होंने चुरहट विधानसभा के […]

You May Like