इस्लामाबाद, 29 मई (वार्ता) पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के वाशुक जिले में बुधवार को बस दुर्घटना में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
पचास से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस जिले के बिस्मिया इलाके में आज सुबह खाई में गिर गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।
पुलिस ने कहा कि मामूली रूप से घायल कुछ यात्रियों ने बताया कि जब बस तुर्बत शहर से दक्षिण पश्चिम प्रांतीय राजधानी क्वेटा की ओर जा रही थी तो तेज रफ्तार बस का टायर फट गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।