बदले की भावना से किया था युवक पर हमला
इलाके में कैमरे से मिला आरोपियों का सुराग
भोपाल, 8 दिसंबर. एमपी नगर इलाके में एक युवक के गाल पर छुरी से हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरियादी के कार्यस्थल से लेकर घटनास्थल तक करीब पांच दर्जन सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाले गए, जिसके बाद पीडि़त ने एक आरोपी को पहचान लिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य दोस्तो के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. थाना प्रभारी जयहिन्द शर्मा ने बताया कि आमिर अहमद (32) पुरानी जेल परिसर में रहता है और गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है. बीती 29 नवंबर की रात करीब आठ बजे वह अपनी स्कूटर से घर लौट रहा था. पोस्ट आफिस के सामने से कोर्ट की तरफ जाते समय स्कूटर पर सवार तीन लड़के उसके नजदीक पहुंचे और गाल पर छुरी से हमला कर भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. कैमरों के फुटेज से मिला सुराग जांच के दौरान पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित आमिर के कार्यस्थल से लेकर घटनास्थल तक करीब 60 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले. फुटेज में आए एक युवक को फरियादी ने पहचान लिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हमला करना स्वीकार किया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी शहाब खान (32), मेहफूज खान (44) और उनासी उर्फ अली (19) तीनों निवासी बरखेड़ी जहांगीराबाद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त स्कूटर और पेपर कटर जब्त किया गया है. इसलिए दिया घटना को अंजाम पूछताछ के दौरान पता चला कि कुछ समय पहले फरियादी आमिर ने आरोपी शहाब खान के साथ मारपीट कर दी थी. इसको लेकर वह काफी नाराज चल रहा था. इसी बात का बदला लेने के लिए शहाब ने अपने दोस्तों को तैयार किया. रैकी करने के बाद तीनों ने स्कूटर से पीछा किया और पोस्ट आफिस के पास गाल पर पेपर कटर से हमला कर भाग निकले थे.