10 माह की बच्ची का अपहरण कर हत्या की, शव को कुएं में फेंका 

आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

 

नवभारत न्यूज

रतलाम/कालूखेड़ा। आठ दिन पूर्व गायब हुई 10 माह की मासूम बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी ने बच्ची की हत्या कर शव कुँए में फेक दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। जघन्य अपराध के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

18 अगस्त को कालूखेड़ा थाना क्षेत्र से 10 माह की मासूम बच्ची तन्नु पिता मुकेश उर्फ राकेश खारोल उम्र 10 माह निवासी ग्राम उपरवाडा थाना पिपलौदा लापता हो गई थी। मामले की जानकारी मिलते एसपी राहुल कुमार लोढ़ा मौके पर पहुंचे थे। घटना स्थल पर डाग स्काट को बुलाकर सर्चिग की गई।वहीं पुलिस टीम पुलिस लगातार मासूम की तलाश में जुटी हुई थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा डॉ. शक्तिसिह चौहान के मार्गदर्शन में 10 माह की मासुम बच्ची की खोजबीन हेतु अलग अलग टीमे गठीत की गई। सभी टीमों के अथक प्रयासों से रविवार को आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया जाति भील निवासी लसुडिया नाथी को राजस्थान के हथुनिया थाना क्षैत्र से पकड़ा गया। आरोपी से गहन पूछताछ करने पर अपहरण कर निर्ममता से बच्ची की हत्या करना व हत्या के बाद शव को गांव के पास कुए में फेंकना बताया। आरोपी दशरथ की निशादेही से कुए के अन्दर तैरती हुई एक छोटी बच्ची का शव मिला। जिसकी पहचान कर परिजनों के द्वारा अपनी अपहर्त बच्ची होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से शव को वैधानिक कार्यवाही कर पीएम हेतु मेडीकल कालेज रतलाम भेजा गया एवं डाक्टर के पैनल से शव का पीएम करवाया गया । गिरफ्तार आरोपी दशरथ को आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया।

 

200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले

 

घटना स्थल पर डाग स्काट को बुलाकर सर्चिग तथा सायबर सेल रतलाम की टीम के द्वारा तकनिकी साक्ष्यो का अवलोकन किया गया। रेडियो शाखा रतलाम व डिविजन के बल की टीम के ने घटना स्थल के आसपास के लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। नगर पुलिस अधीक्षक जावरा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कालुखेडा, थाना प्रभारी जावरा शहर, थाना प्रभारी औधोगिक क्षैत्र जावरा, थाना प्रभारी रिंगनोद, चौकी प्रभारी ढोढर, चौकी प्रभारी मावता, चौकी प्रभारी माननखेडा व सरहदी थाना प्रभारी हथुनिया के द्वारा अपनी अपनी टीमो के माध्यम से घटना के सम्बध मे विस्तृत जानकारी खंगाली गई ।

 

खुलासे में इनकी रही सराहनीय भूमिका

 

अपहरण की गुत्थी सुलझाने में थाना कालुखेड़ा से निरीक्षक नीलम चौंगड,उनि कैलाश जोशी,उनि शरीफ खान,सउनि मोहम्मद युनुस खान,सउनि गलसिह भवेल,सउनि मनीष शर्मा, प्रआर राजसिह, प्रआर जगवीरसिह, प्रआर विजय मीणा, प्रआर कृष्णपालसिह, आर सावरिया पाटीदार,आर रोहित दसोरिया,आर अनिल जाट,आर हिम्मतसिह, आर श्याम पण्डया,आर अनिल रावत,आर नरेन्द्र डाबी, आर कमलेश बुनकर, आर पवन जाट,आर लक्ष्मण, मआर पुजा,मआर निशा, थाना जावरा शहर से निरीक्षक जितेन्द्रसिह जादौन, उनि प्रतापसिह भदौरिया,आर लक्ष्मण नागदा,आर यशवन्त जाट,आर ललित जगावत, थाना आईए जावरा से निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम,आर दीपराजसिह,थाना रिंगनोद से निरीक्षक हरिश जेजुरकर, उनि कन्हैया अवस्या, सउनि सगीर खान,आर राजेश सेंगर,आर कमलेश पाण्डे, महिला बल मआर मंजु भाटी, मआर प्रतीभा परिहार (चौकी सालाखेडी), रेडियो शाखा रतलाम से उनि राजा तिवारी, प्रआर शान्तिलाल डिंडोर, आर पारस चावला, आर निलेश शर्मा, थाना प्रभारी हथुनिया उनि इन्द्रजीत परमार, आर सुरेश मीणा व डाग स्काट रतलाम टीम से आर नागुलाल, वन स्टाप सेन्टर से स्वाति व्यास की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

युवक कांग्रेस का 30 को भोपाल कूच

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। आज ग्वालियर जिला कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस की बैठक आगामी 30 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के घेराव की रणनीति बनाने के लिए रखी गई जिसमें विशेष रूप से सह प्रभारी मध्यप्रदेश व राष्ट्रीय […]

You May Like