जमानी सर्किल में पापड़ा लकड़ी से भरा ट्रक जब्त

इटारसी। सामान्य वनमंडलाधिकारी मयंक गुर्जर के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन माफिया के तहत वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को एसडीओ मानसिंह मरावी के मार्गदर्शन में रेंजर अभिषेक शर्मा, डिप्टी रेंजर भगत सिंह उईके और टीम ने इटारसी वन परिक्षेत्र के जमानी उप सर्किल अंतर्गत विस्थापन गांव सांकई से पापड़ा लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा। जांच में पाया गया कि वाहन में अवैध रूप से लकड़ी भरी हुई थी। जब्त ट्रक की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये और लकड़ी की कीमत 1.5 लाख रुपये आंकी गई। इस प्रकार कुल 4.5 लाख रुपये की जब्ती की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वाहन और लकड़ी ज़ब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Next Post

माँ कालिका के दर्शन के लिये उमड़े भक्त

Wed Oct 1 , 2025
रीवा। रीवा शहर के रानी तालाब स्थित माँ कालिका के दर्शन के लिये नवमी पर भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा. सोलह श्रृंगार में माता रानी ने भक्तो को दर्शन दिये. तडक़े 4 बजे से पट खुलने के साथ शाम तक भक्तो की कतार लगी रही. दूरदराज से पहुंचे भक्तो ने […]

You May Like