
भोपाल।हमीदिया अस्पताल में सुरक्षा की अव्यवस्था का मामला सामने आया है. अस्पताल की 7 वीं मंजिल से कूद कर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. जिससे अस्पताल में लगाई गई सुरक्षा एजेंसी पर भी सवाल उठ रहा है. मरीज ने जब अस्पताल की इमारत से छलांग लगाई तब सुरक्षाकर्मी या अस्पताल का अन्य स्टाफ कहां पर था. यह बड़ा सवाल भी खड़ा हो रहा है. अस्पताल की बील्डिंग की ऊंचाई से गिरने के कारण मरीज की दर्दनाक मौत हुई. कोहेफिजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मृतक अजय यादव उम्र 38 वर्ष का निवासी नरसिंहपुर का हमीदिया में इलाज चल रहा था. अजय एक दशक से किडनी की बीमारी से पीड़ित था. लंबी समय तक बीमारी में घिरे रहने से वह मानसिक अवसाद में घिर गया था. परिजन सभी जगह अजय के इलाज के लिए पहुंचकर उसका इलाज कराते थे. अजय को 2 दिन पहले हमीदिया में इलाज के लिए चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती कराया गया था. सोमवार को देर रात को अजय ने अचानक से बिल्डिंग से छलांग लगा दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को पीएम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में अजय की बीमारी के बारे में जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि बीमार के चलते वह मानसिक अवसाद में घिर गया था और कई बार आत्महत्या की बात कह चुका था. अजय के आत्महत्या करने से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
