राष्ट्रपति ने विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति ने विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली 30 सितम्बर (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवंगत विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने श्री मल्होत्रा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। श्री मल्होत्रा का मंगलवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

राष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने श्री मल्होत्रा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दिवंगत नेता के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Next Post

सेंसेक्स आठ दिन में 2,746 अंक टूटा

Tue Sep 30 , 2025
मुंबई, 30 सितंबर (वार्ता) विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निकासी और वैश्विक कारकों को लेकर जारी चिंता के कारण घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार आठवें दिन गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इन आठ दिनों में 2,746 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का […]

You May Like