इंदौर. जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने जज की तरफ जूतों की माला फेंक दी. आरोपी अपने पक्ष में फैसला नहीं आने से नाराज था. इस दौरान वहां मौजूद वकीलों ने आरोपी को पकड़ा और पिटाई भी कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले किया.
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर में इंदौर की कोर्ट नंबर 40 में हुई. एमजी रोड थाना पुलिस के अनुसार आरोपी मोहम्मद सलीम वह अपने पक्ष में फैसला नहीं आने की वजह से नाराज था. सलीम कोहिनूर कॉलोनी में फातिमा मस्जिद के पास रहता है. उसका आरोप है कि 2012 में मस्जिद कमेटी ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. नगर निगम में शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस पर उसने कोर्ट में केस दायर कर मस्जिद के अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की. नपती हुई तो जमीन मस्जिद की निकली. मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने केस खारिज कर दिया. सलीम को ऐसे फैसले का अंदेशा था. वह कपड़ों में छिपाकर जूतों की माला लाया था. उसने माला जज की टेबल की तरफ फेंक दी. इसके बाद आरोपी को वकीलों ने पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.