66 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त

– मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने कलेक्टरों को भेजी अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की सूची
– कलेक्टरों ने अनफिट नर्सिंग कॉलजों को किया सील
– नर्सिंग कॉलेज के पुराने विद्यार्थी नहीं होंगे प्रभावित
प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल, 28 मई. प्रदेश में ऐसे नर्सिंग कॉलेज जो कि तय मापदंडों को पूरा नहीं कर रहे थे, तब भी अफसरों और प्रशासन की मिलीभगत से लगातार संचालित हो रहे थे, ऐसे 66 अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज के मापदंडों की पूर्ति में अनफिट पाये गये कॉलेजों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उसके बाद ये कार्रवाई की गई है. जो नर्सिग कॉलेजों की मान्यता निरस्त की गई है, उनमें सबसे अधिक बैतूल जिले की है, यहां 8 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निरस्त की गई है, वहीं राजधानी भोपाल की 6, इंदौर की 5, जबलपुर की 2 और ग्वालियर में एक नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त की गई है.

सबसे बड़ी बात ये कि इन नर्सिंग कॉलेजों में पहले से ही पढ़ाई कर रहे छात्राओं को परेशानी से बचाने की कवायद भी की गई है, वे परीक्षा में शामिल हो सकें, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि उनके भविष्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़े. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में भी अफसरों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने सभी जिलों के कलेक्टर को अनफिट पाये गये नर्सिंग कॉलेज की सूची भेजी गई है और उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इधर इस मामले में मुख्यमंत्री के तीखे तेवर के बाद कलेक्टरों ने अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है, इसी क्रम में इंदौर सहित कई जिलों में अनफिट पाये गये नर्सिंग कॉलेज में कार्रवाई कर उन्हें सील कर दिया गया है.

31 जिलों के नर्सिंग कॉलेज अनफिट
उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद जो जांच की गई है, उसमें 31 जिलों के नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं. जो कि मान्यता की तय शर्तों को पूरा नहीं करते, इसमें से ज्यादातर कॉलेज दो-तीन रूम के भवन में संचालित हो रहे थे, उनके पास न तो फेक्ल्टी है और न ही अन्य जरुरी मापदंडों को पूरा करते हैं. जिनकी मान्यता निरस्त की गई है उनमें छतरपुर, धार और सीहोर के 4, नर्मदापुरम के 3, भिंड, छिन्दवाड़ा, झाबुआ, मण्डला, रीवा, सिवनी और शहडोल के 2, अलीराजपुर, अनूपपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, खंडवा, खरगोन, मुरैना, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा और श्योपुर जिलेे के 1 नर्सिंग कॉलेज अनफिट पाये गये हैं।
चार बड़े शहरों में किसकी मान्तया की गई निरस्त
भोपाल
-सविता कॉलेज ऑफ नर्सिंग
– वीनस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग
– रोशन हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
– राम राजा सरकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग
– द होली फैथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
इंदौर
– देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल
– हरितुन्जय स्कूल ऑफ नर्सिंग
– वर्मा यूनियन नर्सिंग कॉलेज
– जगतगुरु दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ नर्सिंग
– राय अकेडेमी नर्सिंग कॉलेज
जबलपुर
-कोठारी नर्सिंग कॉलेज
– प्रीति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पेरामेडिकल साइंस
ग्वालियर
– जय मां भगवती नर्सिंग कॉलेज

Next Post

बंगलादेश में चक्रवाती तूफान रेमल के कहर से पांच और लोगों की मौत

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 28 मई (वार्ता) बंगलादेश की राजधानी ढाका में सोमवार रात चक्रवाती तूफान रेमल के कारण अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ पेड़ उखड़ने और बिजली के खंभे गिरने से कम से कम पांच लोगों की […]

You May Like