एयरपोर्ट प्रबंधन एक्शन मोड में, डॉक्टर को हटाया, सफाई एजेंसी पर जुर्माना

इंदौर: एयरपोर्ट पर यात्री को चूहे के काटने की घटना के बाद प्रबंधन ने सख्त कदम उठाए हैं. मेडिकल रूम में तैनात डॉ. हर्षवर्धन सिंह को इलाज में संवेदनशीलता न दिखाने के आरोप में हटाकर नोटिस थमा दिया है. वहीं, एयरपोर्ट की साफ-सफाई का जिम्मा संभाल रही पेस्ट कंट्रोल ऑफ इंडिया पर जुर्माना लगाकर नोटिस जारी किया.
एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने कहा कि परिसर में पेस्ट कंट्रोल का काम दोबारा शुरू करा दिया है.

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आगे भी ऐसी लापरवाही मिली तो पीसीआई का कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं देने वाले अमलतास ग्रुप को भी नोटिस दिया है. सेठ के मुताबिक पीड़ित यात्री को हरसंभव मदद दी जा रही है और चूहों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चल रहा है. गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट की देशभर के हवाई अड्डों में तीसरी रैंकिंग है. ऐसे में चूहे के यात्री को काटने जैसी घटना ने व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Next Post

दिल्ली ने यू मुंबा को 21 अंक से हराकर फिर से नंबर-1 का स्थान किया हासिल

Fri Sep 26 , 2025
जयपुर, (वार्ता) कप्तान आशु मलिक (23 अंक) के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली ने गुरुवार को यहां सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 50वें मैच में यू मुंबा को एकतरफा अंदाज में 47-26 के स्कोर से रौंद दिया। दबंग […]

You May Like