महाकुंभ जा रही बस खड़े ट्रेलर से टकराई, दो मरे, 18 घायल

महाकुंभनगर, 17 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र की गौहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाबा के पास रविवार देर रात हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जकि 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पडोसी राज्य बिहार के रोहतास जिले से 35 श्रद्धालुओं को लेकर बस प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए आ रही थी। इसी बीच प्रयागराज के उतरांव क्षेत्र के गौहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से पीछे से टकरा गयी। इस हादसे में बिहार के नोहटा थाना क्षेत्र के दारा नगर निवासी राम सरोज चौधरी (85) और बैजनाथ पासवान (40) की अस्पताल में मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक घायल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे का कारण चालक को झपकी आना प्रतीत होता है।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। सभी घायल दारा नगर थाना के नाेहटा, रोहतास, बिहार के निवासी हैं। चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

 

Next Post

सेवा का संकल्प लेकर महाकुम्भ में जुटे सीआरपीएफ जवान

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकुम्भ नगर, 17 फरवरी (वार्ता) महाकुम्भ 2025 की भव्यता के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी तत्परता से तैनात है। उनकी सेवा भावना और राष्ट्रप्रेम का अद्वितीय उदाहरण महाकुम्भ […]

You May Like

मनोरंजन