
रीवा। बिछिया पुलिस ने घर में चोरी करने वाले आरोपियों को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 19 सितम्बर को अनीता विश्वकर्मा निवासी तोपखाना ने शिकायत की थी कि दोपहर को वह घर का ताला बंद कर चली गई थी और जब लौटकर आई तो ताला टूटा था और घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित पैसे गायब थे. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
बिछिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही राज सेन पिता विकास सेन उम्र 24 वर्ष निवासी बड़ी पाती शिवपूर्वा थाना गोविन्दगढ़ हाल किराये का मकान जिला अस्पताल के पास थाना बिछिया एवं फैजल खान उर्फ विक्की पिता स्व. हलीम खान उम्र 23 वर्ष निवासी अम्बेडकर कॉलोनी निपनिया को पुलिस हिरासत में लिया जाकर घटना के संबंध में पूंछताछ किया गया तो जुर्म करना स्वीकार किये. आरोपियों की निशादेही में चोरी गया मशरूका, सोने के जेवरात, बरामद किया जाकर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. अभियुक्त राज सेन पिता विकास सेन उम्र 24 वर्ष निवासी बड़ी पाती शिवपूर्वा शहर का शातिर पेशेवर अपराधी है इसके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली रीवा एवं थाना बिछिया में चोरी, वाहन चोरी एवं मारपीट के आधे दर्जन अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों में बिचाराधीन है.
