नक्सल प्रभावित गांव मनोरी में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम

मंडला। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मंडला पुलिस लगातार पहल कर रही है। इसी क्रम में मोतीनाला थाना अंतर्गत गांव मनोरी में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस ने ग्रामीणों को नक्सली आत्मसमर्पण, पुनर्वास और राहत नीति के बारे में विस्तार से बताया। इस नीति के तहत नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर सामान्य जीवन में लौटने और आजीविका कमाने के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। ग्रामीणों को इस संबंध में पैम्फलेट भी वितरित किए गए ताकि वे इन योजनाओं को समझ सकें और अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सकें।

सड़क सुरक्षा और कानूनी जागरूकता पर जोर

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को राहवीर योजना की जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की निडर होकर मदद करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता की योजनाओं के बारे में बताया, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग न्याय प्राप्त कर सकें।

ग्रामीणों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। पुलिस ने कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें और यदि साइबर फ्रॉड का शिकार हों तो तुरंत 1930 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें।

Next Post

ट्रक से टकराकर गड्ढे में पलटी यात्री बस

Sat Sep 20 , 2025
सीहोर।बीती देर रात मंडी थाना अंतर्गत कुबरेश्वर धाम के पास ग्राम नापलाखेड़ी के नजदीक एक यात्री बस पलट गई इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गए बताया गया है कि यह बस इंदौर से भोपाल जा रही थी. सभी घायलों को मंडी थाना पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी […]

You May Like