दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने पाकिस्तान को 25 रन से हराया

लाहौर 20 सितंबर (वार्ता) ताजमिन ब्रिट्स (नाबाद 171), लौरा वोल्वार्ट(100) और उसके बाद नादिन डी क्लार्क (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने वर्षा बाधित दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि (डीएलएस पद्धति) के तहत 25 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

313 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में मुनीबा अली(एक) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 11वें ओवर में मसाबाता क्लास ने ओमैमा सोहेल (43) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। आलिया रियाज (18) रन बनाकर आउट हुई।

सिदरा अमीन और नतालिया परवेज की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े। क्लो ट्रायोन ने सिदरा अमीन (122) को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। नतालिया परवेज ने 60 गेंदों में 73 रन बनाये। रमीन शमीम 12 रन बनाकर आउट हुई। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। पाकिस्तान की पूरी टीम 44.4 ओवर में 287 के स्कोर पर सिमट गई। ताजिमन ब्रिट्स को उनकी शानदार 171 रनों की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से नादिन डी क्लार्क ने तीन विकेट लिये। मारिजन कैप, क्लो ट्रायोन को दो-दो विकेट मिले। मसाबाता क्लास, नोंडुमिसो शांगासे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

पाकिस्तान की महिला टीम ने शुक्रवार रात खेले गये मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण के लिए ताजमिन ब्रिट्स और लौरा वोल्वार्ट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 260 रन जोड़े। 44वें ओवर की पहली गेंद पर डायना बेग ने लौरा वोल्वार्ट को आउटकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर की अगली गेंद पर बेग ने नादिन डी क्लार्क (शून्य) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका दिया। लौरा वोल्वार्ट ने 129 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए (100) रन बनाये। एनेरी डर्कसेन (तीन) पर रनआउट हुई। वर्षा बाधित मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 46 ओवर में तीन विकेट पर 292 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की ओर डायना बेग ने दो विकेट लिये।

Next Post

अक्षर को लगी चोट, पाकिस्तान मैच में खेलना संदिग्ध

Sat Sep 20 , 2025
अबु धाबी, 20 सितम्बर (वार्ता) अक्षर पटेल पाकिस्तान के ख़िलाफ रविवार को होने वाले भारत के सुपर फ़ोर मैच में नहीं भी खेल सकते हैं। उन्हें अबु धाबी में ओमान के ख़िलाफ ग्रुप ए मैच में फ़ील्डिंग करते समय सिर पर चोट लगी थी। अक्षर को 15वें ओवर में यह […]

You May Like