
छिंदवाड़ा। चौकी सांवरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमनी खुर्द में शुक्रवार की देर शाम बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया फिर सड़क के किनारे स्थित बड़े गड्ढे में जा गिरा।वाहन में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से तीन लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि चार लोग अब भी वाहन में फंसे हुए हैं।जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी सात लोग चित्रकूट से मुलताई जा रहे थे। यह लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा पर निकले थे। हादसा उस समय हुआ जब टेमनी खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। उक्त बात की सूचना पर पुलिस घटाना स्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान में जुट गई।
