पानी से भरे गड्ढें में जा गिरा बोलेरो वाहन, पुलिसकर्मी कर रहे रेस्क्यू 

छिंदवाड़ा। चौकी सांवरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमनी खुर्द में शुक्रवार की देर शाम बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया फिर सड़क के किनारे स्थित बड़े गड्ढे में जा गिरा।वाहन में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से तीन लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि चार लोग अब भी वाहन में फंसे हुए हैं।जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी सात लोग चित्रकूट से मुलताई जा रहे थे। यह लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा पर निकले थे। हादसा उस समय हुआ जब टेमनी खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। उक्त बात की सूचना पर पुलिस घटाना स्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान में जुट गई।

Next Post

मां शारदा लोक के निर्माण का सर्वे आकलन करने पहुंची पर्यटन विभाग की टीम

Fri Sep 19 , 2025
सतना।मैहर जिले में मां शारदा लोक के गठन के संबंध में एमपीटी की मुख्य आर्किटेक्ट संगीता व्यास की उपस्थिति में सभी संबंधित विभागों राजस्व, मां शारदा प्रबंध समिति, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, जलनिगम, पीएचई, एमपीयूडीसी (वाटर लाइन, सीवर लाइन), नगर पालिका, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, एमपीईबी, पुलिस, […]

You May Like