मुंबई में बनेगा पहला आईआईसीटी: फडनवीस

मुंबई (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई में पहला भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) स्थापित किया जाएगा और गोरेगांव में फिल्म उद्योग के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी।

श्री फडनवीस ने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की तर्ज पर आईआईसीटी देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा और पहला संस्थान मुंबई में बनकर तैयार होगा।

उन्होंने कहा कि आईआईटीसी केवल फिल्म निर्माण तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल कंटेंट, वीएफएक्स, एनीमेशन, ऑडियो-विजुअल स्टोरीटेलिंग, मीडिया इनोवेशन और वेब 3.0 तकनीक जैसे क्षेत्रों में शोध और प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

श्री फडनवीस ने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से सरकार मुंबई को विश्वस्तरीय ‘रचनात्मक केंद्र’ बनाने का इरादा रखती है और केंद्र सरकार इस संस्थान की स्थापना के लिए 400 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल महाराष्ट्र के लिए बल्कि पूरे देश के रचनात्मक प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

Next Post

खुद को आर्मी अधिकारी बता कर चाकूबाजी करने वाला गिरफ्तार

Sat Mar 15 , 2025
जबलपुर: केण्ट थाना अंतर्गत बाबादीन चौक में खुद को आर्मी अधिकारी बताकर चाकूबाजी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विजय उर्फ सोनू श्रीवास्तव 50 वर्ष निवासी गली नम्बर 22 सदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गली नम्बर 22 में उसकी सैनिक […]

You May Like