श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनित वेल्लालगे के पिता का निधन

अबु धाबी, 19 सितम्बर (वार्ता) श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनित वेल्लालगे के पिता सुरंगा वेल्लालगे का गुरुवार 18 सितंबर को निधन हो गया। यह वही दिन था जब दुनित ने अबु धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप का ग्रुप बी मैच खेला था।

22 वर्षीय वेल्लालगे को अपने पिता की मृत्यु की खबर मैच के बाद ही पता चली, जिसे श्रीलंका ने छह विकेट और आठ गेंद शेष रहते जीतकर टूर्नामेंट के सुपर-4 दौर में जगह बनाई। मैच खत्म होते ही वह घर के लिए रवाना हो गए।

इस शोक के कारण वेल्लालगे के एशिया कप में आगे भाग लेने पर संदेह पैदा हो गया है, जिसमें श्रीलंका को कम से कम तीन मैच और खेलने हैं, 20 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ , 23 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और 26 सितंबर को भारत के ।

गुरुवार को श्रीलंका और अफग़ानिस्तान के बीच एशिया कप मैच वेल्लालगे का पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था और इस टूर्नामेंट में उनका पहला मैच था। उन्होंने 31 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर पांच विकेट अगस्त 2024 में कोलंबो में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में आया था। उन्होंने 2023 एशिया कप के एक मैच में भी भारत के खिलाफ 40 रन देकर पांच विकेट लिए थे, तब टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला गया था। उस टूर्नामेंट में वे 17.90 की औसत से 10 शिकार करते हुए बराबरी के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

 

 

Next Post

रविचंद्रन अश्विन हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे

Fri Sep 19 , 2025
हांगकांग, 19 सितंबर (वार्ता) क्रिकेट हांगकांग, चीन ने गुरुवार को घोषणा की कि दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आगामी हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए टीम इंडिया के एक प्रमुख सदस्य होंगे, जो इस साल 7 से 9 नवंबर तक आयोजित होने वाला है। आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में […]

You May Like