बारिश से तबाह सोयाबीन, खेतों में तैरती फसल से किसानों की मेहनत पर पानी

पड़ाना: महज 30 मिनट की बारिश ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिले के पड़ाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण खेतों में सूखने के लिए रखी कटी हुई सोयाबीन बह निकली. हालात ऐसे बने कि खेत धान की तरह नजर आने लगे और सोयाबीन पानी में तैरती दिखाई दी.इस साल औसत से कहीं अधिक हुई वर्षा और पीला मोजेक रोग ने पहले ही उत्पादन घटा दिया था. सामान्य तौर पर एक बीघा में तीन से चार क्विंटल सोयाबीन निकलती है, लेकिन इस बार केवल डेढ़ से दो क्विंटल ही मिल पा रही है.
ग्राम शेरपुरा शंकर नगर खेड़ी के किसान मुकेश कलमोदिया की दो बीघा की फसल गुरुवार की बारिश में बह गई. किसान ने अपनी आंखों से मेहनत को पानी में बहते देखा, जबकि उसने अभी एक दिन पहले ही मजदूरों से कटाई कराई थी.प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि जिले का औसत उत्पादन घटने पर प्रदेश के औसत उत्पादन पर भी असर पड़ेगा. वर्ष 2023-24 में प्रदेश का उत्पादन 45.97 लाख टन और 2024-25 में 53 लाख टन तक पहुंच गया था, लेकिन इस बार अधिक बारिश ने संकट गहरा दिया है.अनुमान है कि इस बार मप्र का सोयाबीन उत्पादन घटकर 50 लाख टन तक सिमट सकता है, जिससे सोया स्टेट का दर्जा भी प्रभावित हो सकता है.

Next Post

टिकाऊ सड़क विकास पर कायाकल्प 2025 कार्यशाला आयोजित

Fri Sep 19 , 2025
भोपाल: प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर- कायाकल्प 2025 कार्यशाला का आयोजन हुआ। विशेषज्ञों ने सड़क निर्माण में आधुनिक तकनीक और टिकाऊ मॉडल अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यशाला में पर्यावरण अनुकूल सामग्री, ऊर्जा दक्षता और दीर्घकालिक रखरखाव के उपायों पर चर्चा की […]

You May Like