विश्वकर्मा जयंती पर निकला भव्य शोभायात्रा समारोह

भोपाल। पीर गेट पर सर्व विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भव्य शोभायात्रा निकाली, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रद्धा और उल्लास के साथ आगे बढ़ी। शोभायात्रा में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएँ और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते भगवान विश्वकर्मा की स्तुति करते चले। पूरे नगर में धार्मिक वातावरण बना रहा। शोभायात्रा का समापन विश्वकर्मा मंदिर परिसर में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया गया, जहाँ प्रसाद वितरण और सामूहिक भोजन का आयोजन भी हुआ।

Next Post

धामनोद मडिया में झोलाछाप क्लीनिक सील

Wed Sep 17 , 2025
विदिशा। कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ अंतर्गत ग्राम धामनोद मडिया में चांदसी अजय सक्सेना बंगाली के द्वारा संचालित एक अवैध क्लिनिक पर आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि यह क्लिनिक लंबे समय से बिना किसी […]

You May Like