
धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने की नींव स्वदेशी होगी। उन्होंने अपील की कि देशवासी गर्व से देश में बने उत्पाद खरीदें ताकि पैसा देश में ही रहे और विकास व रोजगार बढ़ें। पीएम ने बताया कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी और हर दुकान पर स्वदेशी सामान की जानकारी वाले बोर्ड लगाने की बात कही।
धार में पीएम मित्र पार्क की स्थापना को उन्होंने ऐतिहासिक बताया और कहा कि यहां फार्म से फॉरेन तक कपड़ा उद्योग की संपूर्ण श्रृंखला विकसित होगी। इसमें खेत से कपास, फाइबर, फैक्टरी, फैशन और फॉरेन मार्केट तक सबकुछ जुड़कर धार को वैश्विक पहचान दिलाएगा।
गरीबों के लिए समर्पण भाव जताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। गरीबों की सेवा और माताओं-बहनों की सुरक्षा को उन्होंने अपने जीवन का संकल्प बताया।
