चावल, दालें मजबूत; खाद्य तेलों में घट-बढ़

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (वार्ता) घरेलू थोक जिंस बाजारों में मंगलवार को चावल के दाम बढ़ गये, जबकि गेहूं के दाम स्थिर रहे। चीनी में भी टिकाव रहा। दालों के दाम भी बढ़ गये, जबकि खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव देखा गया।विदेशों में मलेशिया दिवस के मौके पर बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में आज अवकाश रहा। अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52.98 डॉलर के भाव बोला गया।
घरेलू थोक जिंस बाजारों में चावल की औसत कीमत 18 रुपये बढ़कर 3,861.71 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गयी। गेहूं 2,857.23 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर लगभग स्थिर रहा। आटे के दाम भी कमोबेश स्थिर रहे और यह 3,306.55 रुपये प्रति क्विंटल बिका।
खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव देखा गया। मूंगफली तेल औसतन 14 रुपये और सूरजमुखी तेल 35 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। पाम ऑयल भी दो रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। सरसों तेल की औसत कीमत 35 रुपये प्रति क्विंटल घट गयी। सोया तेल और वनस्पति के दाम लगभग पिछले दिवस के स्तर पर ही रहे।
दाल-दलहनों में तेजी रही। तुअर दाल की औसत कीमत 21 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी। उड़द दाल में 19 रुपये और चना दाल में 12 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखी गयी। मूंग दाल 23 रुपये और मसूर दाल 12 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हुयी।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में आज गुड़ की औसत कीमत चार रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी जबकि चीनी के भाव में कमोबेश टिकाव रहा।

Next Post

रुपये में लगातार तीसरे दिन तेजी, सात पैसे मजबूत

Tue Sep 16 , 2025
मुंबई, 16 सितंबर (वार्ता) रुपये में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और यह सात पैसे की बढ़त के साथ 88.09 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़कने के बाद तीन दिन में भारतीय मुद्रा 26 पैसे मजबूत हो चुकी है। इससे पहले, सोमवार को […]

You May Like