जिउक्वान, 16 सितंबर (वार्ता) चीन ने मंगलवार को देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से उपग्रह इंटरनेट तकनीक के लिए एक परीक्षण उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उपग्रह को आज सुबह 9:06 बजे (स्थानीय समयानुसार) लॉन्ग मार्च-2सी वाहक रॉकेट के ज़रिए प्रक्षेपित किया गया, जिसमें युआनझेंग-1एस (एक्सपीडिशन-1एस) का ऊपरी चरण रॉकेट से जुड़ा हुआ था। उपग्रह सफलतापूर्वक अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में पहुँच गया है। यह लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला का 595वाँ उड़ान मिशन था।
