चीन ने उपग्रह इंटरनेट तकनीक के लिए उपग्रह का किया प्रक्षेपण

जिउक्वान, 16 सितंबर (वार्ता) चीन ने मंगलवार को देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से उपग्रह इंटरनेट तकनीक के लिए एक परीक्षण उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उपग्रह को आज सुबह 9:06 बजे (स्थानीय समयानुसार) लॉन्ग मार्च-2सी वाहक रॉकेट के ज़रिए प्रक्षेपित किया गया, जिसमें युआनझेंग-1एस (एक्सपीडिशन-1एस) का ऊपरी चरण रॉकेट से जुड़ा हुआ था। उपग्रह सफलतापूर्वक अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में पहुँच गया है। यह लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला का 595वाँ उड़ान मिशन था।

 

Next Post

अपूर्ण व दोहरी आवास योजना लेने वालों से 3.61 लाख की वसूली

Tue Sep 16 , 2025
छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत की गई अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक टीम द्वारा जाँच के दौरान पाया गया कि कुछ लाभार्थियों ने योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग कर आवास निर्माण को पूर्ण नहीं किया, वहीं कुछ […]

You May Like